naveen jain and ram pratap chauhan

आगरा में जलभराव की समस्या को खत्म करने की हुई शुरुआत

POLITICS REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले कई महीनों से देश मे लॉकडाउन था जिसके कारण सभी तरह के विकास कार्यों पर रोक लगी हुई थी लेकिन अनलॉक-1 की शुरुआत होने के बाद महापौर नवीन जैन ने एक बार फिर शहर की सूरत व सीरत बदलने के लिए अपने विकास रथ की शुरुआत कर दी है। बुधवार को महापौर नवीन जैन और विधायक रामप्रताप चौहान वार्ड 65 के सुशील नगर में पहुँचे। यहाँ पर महापौर नवीन जैन और विधायक रामप्रताप चौहान ने लगभग 66 लाख रुपये से नगर निगम द्वारा होने वाले आरसीसी नाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और क्षेत्र में वर्षों से जलभराव की समस्या के समाधान की शुरुआत की। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में जलभराव समस्या समाधान के लिए नाले निर्माण की शुरुआत होने से क्षेत्रीय लोग उत्साहित नजर आये और लोगों ने महापौर के साथ क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान का स्वागत सत्कार किया।

लोगों को दिया आश्वासन

महापौर ने बताया कि सुशील नगर के जलभराव की इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान और क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें अवगत कराया था तभी से इस समस्या के निस्तारण पर कार्य किया जा रहा है। कोरोना के चलते लॉकडाउन हो गया नही तो इस नाले का निर्माण तीन महीने पहले ही शुरू हो जाता। इसके बाद महापौर नवीन जैन और विधायक रामप्रताप चौहान ने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को देखने के लिए क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान आवागमन के मुख्य मार्ग पर काफी जलभराव मिला। महापौर ने लोगों से वार्ता की तो लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है लेकिन जलनिकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे जलभराव की समस्या के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बरसात में यह स्थिति और गंभीर हो जाती है। महापौर ने समस्या को गंभीरता से लिया और लोगों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही इस नाले का निर्माण कार्य पूरा होगा और क्षेत्र की जलभराव की समस्या खत्म होगी।

नाले के निर्माण की योजना

महापौर ने कहा कि क्षेत्र के जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए 1100 मीटर लंबे नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस आरसीसी के नाले निर्माण में नगर निगम का लगभग 66.16 लाख का खर्चा आएगा। आरसीसी नाले का पहला भाग डॉ. विमल चौहान से कुशवाह बिल्डिंग मेटेरियल दुकान तक किया जाएगा। इसकी लंबाई 500 मीटर है जिसमे 28.69 लाख का खर्चा आएगा। वहीं इस नाले के दूसरा भाग का निर्माण इंद्र मेमोरियल स्कूल से दिनेश यादव के मकान तक किया जाएगा। इसकी लंबाई 600 मीटर है जिसमे 37.47 लाख का खर्चा आएगा। महापौर का कहना है कि इस नाले निर्माण से सुशील नगर के साथ कई क्षेत्रों की जलनिकासी की समस्या खत्म हो जाएगी।

कोरोना से सुरक्षित रहने की दी सलाह
इस अवसर पर महापौर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर लोगों से अपील की है कि बेवजह बाहर न घूमें, बहुत आवश्यक कार्य के लिए ही बहार निकले, बाहर निकलें तो मास्क ज़रूर लगाएं, हाथों को अच्छे से धोएं और सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन जारी की गई है उसका पालन अवश्य करे।

विधायक ने दिलाया भरोसा

क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान का कहना था कि क्षेत्र में वर्षो से व्याप्त जलभराव की समस्या के निस्तारण की शुरुआत हो गयी है। इस समस्या के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा आरसीसी नाले का निर्माण किया जा रहा है। महापौर नवीन जैन और मेरे द्वारा संयुक्त रुप से आरसीसी नाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। जल्द ही नाले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और सुशील नगर में किसी तरह का जलभराव नहीं होगा।

यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर  सीता नगर मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह चौहान, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप धाकरे, मंडल महामंत्री अनिल तिवारी, श्याम सुंदर अग्रवाल, निगम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार, सहायक अभियंता अशोक शर्मा, जेई राम बहादुर आदि मौजूद रहे.