आगरा। श्रद्धालु आज उस समय एक अलौकिक ऊर्जा और भक्ति भाव से सराबोर हो उठे जब श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2025 के निमंत्रण के लिए इस्कॉन आगरा द्वारा आवास विकास में भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई। मंजीरे, मृदंग और कीर्तन की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने शहरवासियों को 27 जून को होने वाली रथयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
होटल भावना क्लार्क्स से शुरू हुई यह यात्रा पूरे आवास विकास क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शास्त्रीपुरम आर्केड तक पहुंची, जहां इसका विश्राम हुआ। रास्ते भर हरे राम, हरे कृष्ण की ध्वनि और भक्ति से माहौल दिव्य हो गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया, लोग कीर्तन में झूम उठे।
नयन उत्सव: 26 जून को होंगे श्रीहरि के दर्शन
भक्तों का इंतजार अब समाप्ति की ओर है। 26 जून को कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित नयन उत्सव में श्रीहरि 15 दिन बाद भक्तों को दर्शन देंगे। यही से 27 जून को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से रथयात्रा का शुभारंभ होगा।
रथयात्रा का अंतरराष्ट्रीय आकर्षण
रथयात्रा महोत्सव में आगरा ही नहीं, देश-विदेश के हजारों भक्त शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार रूस से भी भक्त इसमें भाग लेने पहुंचेंगे। अरविन्द प्रभु के नेतृत्व में इस यात्रा का संचालन किया गया जिसमें धार्मिक उत्साह, सांस्कृतिक समर्पण और भक्ति ऊर्जा का संगम देखने को मिला।
भक्तिभाव से हो रही तैयारियां
अरविन्द प्रभु ने बताया कि भक्तों के घरों में छप्पन भोग की तैयारियां चल रही हैं, श्रीहरि की पोशाकें सिलवाई जा रही हैं, और हर कोई रथयात्रा को भव्यतम बनाने में जुटा है।
इस अवसर पर नितेश अग्रवाल, प्रदीप बंसल, राजीव मल्होत्रा, मुकेश अग्रवाल, रमेश यादव, रीनकेश, शाश्वत नन्दलाल अग्रवाल, राजेश उपाध्याय, सुशील अग्रवाल, नीलेश सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
23 जून को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से दूसरी आमंत्रण यात्रा निकलेगी, जो कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण के बाद श्रीजगन्नाथ मंदिर पर समाप्त होगी।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025