खुले में शौच करने गई थी, प्रसव हो गया, नवजात को खा गए जंगली जानवर, देखें वीडियो

खुले में शौच करने गई थी, प्रसव हो गया, नवजात को खा गए जंगली जानवर, देखें वीडियो

Crime NATIONAL REGIONAL

बाह तहसील में पिनाहट का गांव जोधापुर यूं तो ODF घोषित लेकिन नहीं बने शौचालय

Agra (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से बड़ी खबर है। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत जोधापुरा गांव में खुले में शौच करने गई गर्भवती महिला सिंपी चौहान के अचानक प्रसव पीड़ा हो गई। प्रसव के दौरान वह बेहोश हो गई। महिला के जन्मे नवजात बच्चे को चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर खींच ले गए और अपना निवाला बना दिया।

परिजनों को बेहोश मिली महिला

काफी देर बाद महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। भाई ढूंढते हुए जंगल किनारे पहुंचे। देखा तो महिला का प्रसव हो चुका था और बच्चा गायब था। बेहोशी की हालत में परिजन महिला को घर लेकर आए। महिल अब ठीक है, लेकिन सदमे है।

गांव ओडीएफ लेकिन नहीं बने शौचालय

श्वसुर ललित चौहान और पति सुनील चौहान का आरोप है कि ग्राम पंचायत चचिहा ओडीएफ (शौचमुक्त) घोषित हो गई है मगर आज तक उनके यहां शौचालय नहीं बनाया गया है। कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया मगर शौचालय नहीं बनाया गया। ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में अधिकतर ग्रामीणों के शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। आखिर बिना जांच के ग्राम पंचायत को कैसे ओडीएफ घोषित कर दिया गया। सिर्फ अपने चहतों के शौचालय निर्माण करा दिए गए। ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए और ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।