tajmahal corona

बैरी कोरोना ने ली एक और जान, आप कब सुधरोगे श्रीमान!

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)  कोरोनावायरस बैरी की तरह है। बैरी मतलब शत्रु। बचाव ही उपाय है। 55 घंटे का लॉकडाउन इसलिए लगाया गया है कि हम सब सुधर जाएं। लेकिन हम हैं कि नहीं सुधरते। यही हाल रहा तो लॉकडाउन बढ़ जाएगा। कोरोना की श्रंखला को तोड़ना हम सबके हाथ में है। सामान्य से उपाय हैं- हाथ धोएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, बाहर जा रहे हैं तो मास्क लगाएं, जरूरी होने पर ही घर से निकलें, अस्वस्थ हैं तो जाच कराएं।


कोरोना के आंकड़े

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मामले 14

अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1388

आगरा में आज स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीज 15

अब तक कुल स्वस्थ मरीज 130

आगरा में आज कोरोना से मृत 01

अब तक मृतकों की संख्या 92

आगरा में कोरोना सक्रिय मामले 166

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 29432

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 81.41%,

आगरा में कुल  कंटेनमेंट और बफर जोन  83