सोशल मीडिया में सीमा हैदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर अपने जख्मों को दिखाती नजर आ रही है। उनकी आंख, मुंह और होंठ व हाथ पर बुरी तरह से चोट लगी हुई है। वायरल वीडियो में सीमा और सचिन के साथ मारपीट का दावा किया जा रहा है। सीमा वीडियो में अपनी चोटे दिखा रही है।
ग्रेटर नोएडा : सीमा हैदर की वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो मे मारपीट के बाद जख़्मी दिख रही है सीमा हैदर
सीमा हैदर आपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही है
सचिन और सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो बता कर किया गया वायरल, pic.twitter.com/ChRXEHfwiC— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) April 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो सचिन और सीमा के साथ हुई मारपीट का है। वहीं सीमा के वकील ए पी सिंह वायरल वीडियो पर बयान जारी किया है।
उन्होंने पाकिस्तानी यूट्यबर पर सीमा हैदर का फेक वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है। एपी सिंह ने पाकिस्तान में एआई के जरिये सीमा हैदर का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है।
ग्रेटर नोएडा : सीमा हैदर की नई वीडियो
( Seema
हुई वायरल
वायरल वीडियो मे मारपीट के बाद जख़्मी दिख रही है सीमा हैदर
सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही है
सचिन- सीमा के बीच मारपीट के बाद का वीडियो वायरल
सीमा के वकील AP सिंह ने वायरल वीडियो पर दिया बयान… pic.twitter.com/7SKoeaNR4a
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) April 8, 2024
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि सीमा और सचिन आराम से रह रहे है। आपको बता दें पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और यूपी के रहने वाले सचिन की पबीजी गेम खेलते हुए प्यार हो गया था। करीब एक साल पहले सीमा पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी। इसके बाद से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
-एजेंसी
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025