फिर अनिश्चित काल के लिए बंद हुआ, ठा. बांकेबिहारी मंदिर

BUSINESS HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सात महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुले वृन्दावन स्थित मंदिर ठा.बांकेबिहारी के पट 19 अक्टूबर से एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिये गये है। शनिवार को कडे दिशा निर्देशों के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। शनिवार और रविवार को दोनों दिन श्रद्धालुओं के अत्यधिक दबाव के चलते अव्यवस्थाएं हावी रहीं। मंदिर प्रबंधन ओर जिला प्रशासन के बीच तय हुए दिशा निर्देशों का किसी भी स्तर पर पालन होते नहीं दिखा। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते मंदिर प्रबंधन ने रविवार को यह निर्णय लिया। पहले ही दिन करीब 20 हजार लोग वृंदावन पहुंचे थे, जिनमें से अधिकांश लोगों ने रात तक दर्शन किए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने के बाद ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुलेंगे। मंदिर में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना सेवायत करते रहेंगे।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने तक अनिश्चितकाल के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा

प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ही बांकेबिहारी मंदिर खोला गया, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अत्यधिक लोड हो जाने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अब 19 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने तक अनिश्चितकाल के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, दर्शन की सुगम व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुन: करने के उपरांत ही मंदिर को खोला जाना संभव होगा। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी की भोग, राग, सेवा, पूजा पूर्व की भांति सेवायत, गोस्वामी जन द्वारा की जाती रहेगी संबंधित सेवायत गोस्वामी जन के साथ मंदिर के आवश्यक कर्मचारी और मंदिर भवन की मरम्मत के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्था के कर्मचारी ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

यह गाइड लाइन तय हुई थी श्रद्धालुओं के लिए
– प्रतिदिन 400 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन
– फिलहाल इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– हर घंटे में मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।
– श्रद्धालुओं का प्रवेश 3 नम्बर द्वार से, निकासी 4 नम्बर द्वार से होगा।
– सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस लगेगी।
– प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक, शाम 5.30 बजे से 9.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
– श्री बांकेबिहारी मंदिर की वेबसाइट पर भक्तों को करना होगा रजिस्ट्रेशन।

Dr. Bhanu Pratap Singh