कानपुर। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने का अरापे लगाया। युवक ने पुलिसकर्मियों पर पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है।
जानकारी के अनुसार, सचेंडी कस्बा निवासी बालकृष्ण राजपूत के पांच लड़कों में सबसे छोटे लड़के सुनील (26) ने देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक द्वारा बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में युवक चौकी प्रभारी और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। परिजनों का आरोप है कि, सुनील चकरपुर मंडी कछियाने में सब्जी की दुकान लगाता था। आरोप है कि, पुलिसकर्मी सब्जी की दुकान लगाने पर जबरन वसूली और मारपीट करते थे।
-एजेंसी
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025