UP Politics: मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे डॉ. सीपी राय और BJP के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

UP Politics: मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे डॉ. सीपी राय और BJP के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

REGIONAL

 

UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेहद करीबी रहे चंद्र प्रकाश राय (Chandra Prakash Rai) ने आज कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक राकेश राठौर (Former BJP MLA Rakesh Rathore) ने भी कांग्रेस ज्वॉइन किया है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से पहले सीपी राय ने  ट्वीट कर लिखा था कि, देश की बुरी स्थिति और उसके खिलाफ अकेले लड़ रहे है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इसलिए इस युद्ध में हिस्सदारी करने के लिए कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।

सीपी राय और राकेश राठौर ने आज दोपहर यूपी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सांसद पीएल पुनिया, नसीमुद्दीन सिद्दकी, प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

मुलायम सिंह के करीबी रहे हैं सीपी राय
बता दें कि, सीपी राय (CP Rai) की गिनती सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबियों में होती थी। वह बीते कुछ दिनों से कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं। उनकी मुलाकात बीते दिनों पार्टी के कुछ नेताओं से भी हुई है।

पर्दाफाश अभियान की शुरूआत करेगी कांग्रेस
बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस प्रदेश में पर्दाफाश अभियान शुरू करेगी। इसके तहत भाजपा सरकार की नीतियों की अवाम के बीच पोल खोली जाएगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने इन मुद्दों को घर-घर ले जाने की योजना बनाई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, जिला व शहर कमेटियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ. सी पी राय ( चंद्र प्रकाश राय ) जाने माने समाजवादी चिंतक ,कवि , लेखक , अखबारों के रेगुलर स्तंभकार , टीवी चैनल्स के लोकप्रिय स्वतंत्र राजनीति विश्लेषक है ।

आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक जो राजनीति शास्त्र , शिक्षा शास्त्र और मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री है तो एल एल बी भी है और शिक्षा शास्त्र तथा राजनीति शास्त्र दोनो विषय में पी एच डी किया है ।

इनकी पुस्तक के रूप में प्रकाशित राजनीति शास्त्र की थिसिस को डा सुभाष कश्यप के साथ संसदीय पुस्तक पुरस्कार मिल चुका है ।

कई पुस्तकों के लेखक जिसकी तीन और पुस्तके शीघ्र प्रकाशित होने वाली है ।

लोकबंधु राजनरायन और उनके निधन के बाद मुलायम सिंह यादव के बहुत विश्वसनीय साथी रहे । इसके अलावा रामकृष्ण हेगड़े, चंद्र शेखर जी और देवी लाल तथा जॉर्ज फर्नाडीज जैसे तमाम नेताओं से बहुत घनिष्ट रिश्ता रहा है ।

छात्र जीवन से लेकर तीन वर्ष पूर्व तक तमाम राजनीतिक पदो पर रहे , मात्र 34/35 साल की उम्र में समाजवादी जनता पार्टी जिसके प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे के महामंत्री और प्रवक्ता थे जिसके बाकी सभी महामंत्री जैसे बेनी प्रसाद वर्मा ,रमाशंकर कौशिक, भगवती सिंह और आजम खान इत्यादि सब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री थे ।

समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से रहे और संस्थापक महामंत्री रहे ।

मुलायम सिंह की सरकार और अखिलेश यादव की सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा था और दो बार मंत्री दर्जा लेने से इंकार कर दिया ।

मुलायम सिंह के निधन तक उनके साथी रहे । पर तीन वर्ष से दलीय राजनीति छोड़कर केवल लेखन कर रहे थे और टीवी तथा यूट्यूब चैनल पर राजनीतिक विश्लेषक के रूप में सक्रिय थे । उन्होंने समय की मांग और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता के कारण कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है ।

Dr. Bhanu Pratap Singh