उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जेवर टोल के नजदीक ओवरलोड डंपर से बोलेरो टकरा गई। मौके पर ही 5 लोगों के मौत की सूचना है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें चन्द्रकांत नारायण बुराड़े निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती (पुणे), स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती (पुणे), मालन विश्वनाथ कुंभार निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती (पुणे), रंजना भरत पवार निवासी नियर गणपति मन्दिर सरवन गली मराठा नगर बारामती (पुणे), नुवंजन मुजावर निवासी-गौंस-202 मुजावर गली हिरेकोड़ी हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी शामिल हैं। वहीं जो घायल हुए हैं उनके नाम नारायण रामचन्द्र कोलेकर निवासी-नोडल, तहसील फलहन, जिला-सतारा, सुनीता राजू गस्टे निवासी हिरेकोड़ी, हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी कर्नाटका हैं।
-एजेंसियां
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025