coronavirus

हम चाहते हैं कि ये खबर न छापनी पड़े लेकिन क्या करें…

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)  हम चाहते हैं कि ये खबर न छापनी पड़े लेकिन क्या करें। कुछ बात ही ऐसी हो जाती है कि समाचार लिखना पड़ता है। आखिर लोगों तक सूचनाएं भी तो पहुंचानी है। खबर क्या है, वही कोरोनावायरस की है। बुधवार को एक और मृत्यु हो गई। इस तरह मृतकों की संख्या 94 हो गई है। 55 घंटे का लॉकडाउन का असर आगरा में कतई दिखाई नहीं दे रहा है।

कोरोना के आंकड़े

आगरा में आज मिले कोरोना सकारात्मक मामले 12

अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1439

आगरा में आज स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीज 14

अब तक कुल स्वस्थ मरीज 1180

आगरा में आज कोरोना से मृत 01

अब तक मृतकों की संख्या 94

आगरा में कोरोना सक्रिय मामले 165

आगरा में अब तक लिए गए नमूने 32238

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 82%,

आगरा में कुल  कंटेनमेंट और बफर जोन  89