ज्ञानदीप शिक्षा भारती  का CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

ज्ञानदीप शिक्षा भारती का CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

NATIONAL REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। भीषण आपदा का वर्ष होते हुए भी अपने परिश्रम से परिचय देने वाले ‘‘ज्ञानदीप’’ के होनहार विद्यार्थियों ने अपने परिणाम से न केवल विद्यालय का मस्तक गर्व से ऊँचा किया अपितु अपने भविष्य के सुनहरे सपनों का ताना- बाना बुनना भी प्रारंभ कर दिया है।

श्रद्धा की अभिव्यक्ति : आशीर्वाद की प्राप्ति

नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था, ज्ञान दीप शिक्षा भारती सीनियर सेकण्डरी स्कूल का CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से प्रतिवर्ष की तरह उत्कृष्ट रहा। ज्ञान दीप हमेशा से गुणवत्ता का मानक रहा है । 99 बच्चों में से 97 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जिनमें से 26 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव मोहन स्वरूप भाटिया ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उनके शिक्षा-चरण की यह प्रथम उपलब्धि है। गुरुजन के प्रति श्रद्धा, परिश्रम और साधना से उन्हें अभी उपलब्धियों का इतिहास रचना है। प्राचार्या रजनी नौटियाल और शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं ने ज्ञानदीप परिसर में स्थापित विद्या और वाणी की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा गुरुजन के प्रति श्रद्धा अभिव्यक्त कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

2 विद्यार्थियों के 100 तथा 6 के 99 प्रतिशत अंक

विद्यालय वरीयता में गौरव कौशिक ने 98.6 अंक प्राप्त कर प्रथम, शगुन तिवारी तथा कार्तिक शर्मा ने 97.8 एवं समीर कुरैशी ने 97.6 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा-परिणाम के अनुसार शगुन तिवारी ने सामाजिक विज्ञान में तथा गौरव कौशिक ने गणित में 100 प्रतिशत, आर्ची भाटिया, देवदीप सारस्वत, गौरव कौशिक तथा देवगुरु पाराशर ने अंग्रेजी में 99 प्रतिशत, अनिकेत नौटियाल, समीर कुरैशी तथा कार्तिक शर्मा ने कम्प्यूटर में 99 प्रतिशत और शगुन तिवारी तथा कार्तिक शर्मा ने हिन्दी में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकगण जितेंद्र कुमार, संदीप कुलश्रेष्ठ, सुषमा सक्सेना, चन्द्रकला चौधरी, शिवम राठी, रोहित अग्रवाल, सुनील शर्मा, योगेंद्र त्यागी, प्रतिमा शर्मा तथा आदि ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की तथा अक्ष भाटिया ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *