तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा भेजने के लिए चार नामों की घोषणा कर दी है। टीएमसी ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर के नामों की रविवार को घोषणा की।
टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीएमसी ने कहा कि हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होंगे। इन पांच सीटों में से एक सीट पर भाजपा की जीत तय है। वहीं बाकी की चार सीटों पर टीएमसी को जीत मिल सकती है। यही वजह है कि टीएमसी ने अभी चार नामों का ही एलान किया है। सुष्मिता देव को टीएमसी ने एक बार फिर राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। नदीमुल हक को भी दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा। वहीं पत्रकार सागरिका घोष को पहली बार राज्यसभा जाने का मौका मिल रहा है।
इनका कार्यकाल हो रहा है समाप्त
दरअसल तृणमूल कांग्रेस के अबीर बिस्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, नदीमुल हक, शांतनु सेन और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की संख्या 216 है। इनके आधार पर चार सीटों पर टीएमसी की जीत तय है। भाजपा के 67 विधायक हैं और भाजपा को भी एक सीट पर जीत मिल सकती है।
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026