Agra, Uttar Pradesh, India. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी प्रभातफेरी निकाली गई। जय झूलेलाल सेवा संगठन कमला नगर द्वारा पानी की टँकी कमला नगर चौराहा स्थित राधिका फुटवियर पर अमृत वेला परिवार संगत का स्वागत किया। प्रसाद वितरण किया गया।
प्रभातफेरी बल्केश्वर मंदिर से शुरू हो कर बी. एम हॉस्पिटल, जनक पार्क टंकी रोड, कमला नगर, विकल चौक (सुलतानगंज की पुलिया) होते हुए गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी पर समाप्त हुई। राधिका फुटवियर पर गुरु की प्रभातफेरी पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रभात फेरी की संगत में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजद थे।
प्रभातफेरी का संचालन जय झूलेलाल सेवा संगठन के अध्यक्ष दीपक आतवानी द्वारा किया गया। उन्होंने संगत से प्रार्थना की ज्यादा से ज्यादा जुड़ें। मीडिया प्रभारी तरुण जुम्मनी ने कहा कि गुरु नानक पातशाह के लिए जो पैदल चलेगा गुरु कभी उसको जीवन में पैदल नहीं चलने देगा- झोलियां भर लो मेरे गुरु नानक की प्रभातफेरी में चलके, आओ गुरु जरूर कृपा करेंगे।
इस अवसर पर जय झूलेलाल सेवा संगठन के अध्यक्ष दीपक आतवानी, महामंत्री राजीव नागरानी, उपाध्यक्ष शेरू साधवानी, विकास दुल्हानी, जितेन्द्र कुकरेजा, संगठनमंत्री कपिल वलेचा, मीडिया प्रभारी तरुण जुम्मानी, कमल जुम्मानी, मनीष रामानी, लकी सावलानी, किशोर थारवानी, बाबू वयानी, कपिल पंजवानी, सुधीर मदान, भारत हासानी, भारत चोइथवाणी, विजय आतवानी, जय भोजवानी, चंद्र भाई, सुनील केसवानी, कैलाश होतचंदानी, प्रदीप रामत्री, मोंटी पुरसनानी, जीतू करीरा, रवि रोहिरा, प्रकाश दयानी, हितेश, अमर नागरानी, पीयूष वयानी, विक्की, करण धनवानी, पंकज सुखेजा, पुनीत कटर आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025
- Agra News: वीरता की गाथाओं से गूंजा शहीद स्मारक, बच्चों ने सीखा इतिहास और देशभक्ति - April 19, 2025