किसानों को पराली गलाने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सिल्ट सफाई की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि रवि की फसल को दृष्टिगत रखते हुए नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने रोटावेटर द्वारा जोती गयी पराली को गलाने के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
खेत एवं तालाबों तक पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाये

श्री मिश्र ने रजवाह, अल्पिकाओं, गूलों को ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में जिस प्रकार गूलें बनी हुई थी, उन्हें ठीक कराकर खेत एवं तालाबों तक पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाये। बैठक में मा0 सांसद प्रतिनिधि ने गूलों  के निर्माण एवं तालाब में गूलों के माध्यम से पानी भरे जाने की मांग की। उन्होंने नहरों की कीमती जगहों पर अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए भी कार्यवाही करने के लिए मांग की।

कार्यों की पूर्व की फोटो तथा कार्य समाप्त हो जाने के पश्चात के फोटो एवं वीडियोग्राफी भेजें
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ द्वारा निर्देश दिये गये कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई के किये जाने वाले कार्यों की पूर्व की फोटो तथा कार्य समाप्त हो जाने के पश्चात के फोटो एवं वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से भेजें। उन्होंने कहा कि निकाली गयी मिट्टी की समुचित ड्रेसिंग करायी जाये, जिससे आवागमन का रास्ता बाधित न हो।

टेण्डर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाये और ठेकेदारों की पूल की स्थिति उत्पन्न न हो
श्री गौड़ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टेण्डर प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये और किसी भी स्थिति में ठेकेदारों की पूल की स्थिति उत्पन्न न हो। जिस पर अधिशासी अभियंता अपर खण्ड आगरा नहर ने अवगत कराया कि निविधा ऑनलाइन निकाली गयी है। इस अवसर पर सुधीर रावत, जनादर्न शर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए बलराम कुमार, अधिशासी अभियंता अपर आगरा नहर बचन सिंह, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh