milk distribution

बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए चल रहा अनोखा अभियान

PRESS RELEASE REGIONAL

द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन संस्था हर हफ्ते गरीब बच्चों को दूध पिला रही

Agra, Uttar Pradesh, India. द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन संस्था हर हफ्ते गरीब बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए दूध का वितरण करती है। संस्था द्वारा करीब 1000 लीटर दूध शहर के गरीब बच्चों तक पहुँचाने का लक्ष्य लिया गया था जोकि पूरा होने को है। यह संस्था अब तक 800 लीटर दूध वितरित कर चुकी है।

बच्चों का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा

पिछले कई हफ्तों से इस संस्था ने दूध पीने आने वाले हर बच्चे का वज़न व उम्र का लेखा-जोखा रखना भी शुरू किया है। जिससे अगली बार उनका फिर से चेकअप किया जा सके जिससे पता चल सके कि दूध पीने से उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है या नहीं। इस बार डॉक्टर विजय दुहून मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वह इस बार फेस ऑफ द ड्राइव थे। उन्होंने खुद अपने हाथों से बच्चों को दूध बांटा। दूध वितरण के दौरान 150 से ज़्यादा बच्चे रिकॉर्ड किए गए। 

कुपोषित नहीं रहेगा बच्चा

संस्था के मीडिया प्रभारी कुलदीप राघव ने कहा कि शहर में हजारों ऐसे बच्चे हैं जिनको भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। इसी कुपोषण को मिटाने के लिए द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन सामने आया है। संस्था के युवाओं ने कमर कस ली है कि कोई भी गरीब बच्चा कुपोषित ना रहे, क्योंकि वही हमारे देश का आने वाला कल है। यह अभियान हर सोमवार और शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाता है। इस सोमवार को खंदारी, सुल्तानगंज की पुलिया, सिकंदरा और अबू लाला की दरगाह के इलाकों में दूध का वितरण किया गया।

युवाओं के लिए प्रेरणा

डॉक्टर विजय दुहुन ने कहा कि मुझे इस अभियान का हिस्सा बन कर इतनी खुशी हुई है जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बहुत अच्छा लगा यह देख कर की शहर का युवा आज कितना जागरूक हो गया है। कुपोषण हमारे समाज में गरीब तबके के बीच बहुत जायदा पाया जा रहा है और यह काफी सालों से चला आ रहा है। इस संस्था ने एक बहुत ही नायाब पहल शुरू की है। यह अभियान आजकल के सारे युवाओं के लिए प्रेरणा है। शहर को बेहतर बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। शहर को ऐसे संस्थाओं की जरूरत है।

ये रहे मौजूद

इस अभियान के दौरान दीक्षा चक्रवर्ती, अंजुमन, हिमांशी, पुष्पेन्द्र, ट्विंकल, प्रिंसी, श्वेता भट्ट, मानवी जैन, शशांक, नोमान, शिवम, ईशान, कौशिक, कोषाध्यक्ष सक्षम राज गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश, भीम सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।