agra college

कोरोना काल में आगरा कॉलेज इंजीनियरिंग छात्रों को मिली नौकरी

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा ने लॉकडाउन में भी कराए ऑनलाइन इंटरव्यू

Agra, Uttar Pradesh, India. देश जब कोरोना काल से लड़ रहा है तब आगरा कॉलेज इंजीनियरिंग के छात्र कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे है। इसी माह कॉलेज के चार छात्रों का चयन डीएक्ससी टेक कंपनी में हुआ है। एफ.ई.टी के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कई छात्रों का इंटरव्यू lockdown के दौरान भी हुआ। छात्रों ने अपनी प्रतिभा के बल पर अनेक कंपनियों में नौकरी हासिल की है।

आपदा को अवसर में बदला

छात्रा स्वेता ने एचसीएल में जॉइन किया है। कृष्णा और यश ने इम्पिटस टेक्नोलॉजी में 4 लाख के पैकेज पर जॉइन कर लिया है। कंप्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल ब्राच  के कई छात्र ऑनलाइन इंटरव्यू देकर विभिन्न कंपनियों में जॉइन कर रहे है। प्लेसमेंट सेल की कोशिशों से और कॉलेज  शिक्षकों के मार्गदर्शन  से छात्रों ने इस महामारी काल के  विपरीत समय को भी अवसर में बदल दिया है ।

छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपती आगरा कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेखा पतसारिता। साथ में हैं डॉ. अनुराग शर्मा

छात्रों को बधाई दी

आगरा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा पतसरिया ने सभी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इंजीनियरिंग संकाय के  इंजीनियर सुजीत कुमार, दीपक पाठक, डॉ. अनुज पाराशर, डॉ. यादवेंदु, अनुराग यादव, राहुल अंशुमाली आदि ने सभी छात्रों को बधाई दी है।