आगरा। कागारौल क्षेत्र के गांव बेमन की रहने वाली और अलीगढ़ में तैनात महिला सिपाही हेमलता की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। शनिवार को उसका शव अलीगढ़ स्थित किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है।
मृतका के पिता करमवीर और भाई उपेंद्र का कहना है कि घटनास्थल के हालात संदिग्ध थे। रस्सी का एक सिरा हेमलता के गले में और दूसरा छत के जाल में बंधा मिला, जबकि हेमलता जमीन पर पैरों को आगे फैलाकर बैठी हुई थी। परिजनों का दावा है कि इस स्थिति में आत्महत्या की संभावना कम है।
करमवीर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी हेमलता से आखिरी बातचीत हुई थी। वह अपने चाचा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने वाली थी। फोन पर उसने खुशी से कहा था— “पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं।” कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत की सूचना आना पूरे परिवार को झकझोर गया।
गांव में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं, रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था और मांगलिक गीत गूंज रहे थे। लेकिन हेमलता की मौत की खबर से खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के कार्यक्रम अब गांव के घर से हटाकर एक नजदीकी मैरिज गार्डन में किए जा रहे हैं।
भाई उपेंद्र के अनुसार, हेमलता वर्ष 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी और परिवार की सबसे छोटी सदस्य होने के कारण सबकी बेहद लाड़ली थी। रविवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026