kidnapping

साधु के वेश में इतनी नीच हरकत, शर्म आती है

Crime REGIONAL

12 वर्षीय बच्चे को अगवा कर ले गया साधूवेश धारी

72 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिवार बेहाल

Mathura (Uttar Pradesh, India) परिवार का पेट पालने के लिये मध्य प्रदेश से घर छोड़कर दो वर्षो से गोवर्धन में मजदूरी कर रहे दंपति का 12 वर्षीय पुत्र अगवा हो गया। पुत्र के अपहरण से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद साधू वेशधारी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 72 घंटे वाद भी किशोर बरामद नहीं हुआ है।

मध्य प्रदेश से परिवार समेत आया है

मऊ मध्य प्रदेश निवासी भोले दो वर्ष पूर्व अपनी आजीविका के लिये घर छोडकर गोवर्धन में अपने साले जीतू के पास आकर मजदूरी कर रहा था। पत्नी व तीन बच्चों सहित पूरा परिवार किराये के मकान में रह रहा था। वहीं पर निकट में रह रहे एक साधू वेशधारी का भी आना जाना उनके यहां रहा। आरोप है कि साधू वेशधारी 12 वर्षीय बेटे लछमन से ही बात करता था। मगर लॉकडाउन में मजदूरी न मिलने व किराया न चुका पाने पर किराये का मकान खाली करना पड़ा। कस्बा के  डीएवी इण्टर कालेज के पास रह रहे साले जीतू बौना के पास रहने लगे। साधू वेशधारी उसके साले के घर पर भी आने लगा तो भोले की पत्नी ने उस साधू को वहां आने से मना कर दिया।

साइकिल समेत ले गया

भोले ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसने साइकिल लेकर अपने बेटे लछमन को बाजार चीनी लाने भेजा तथा तभी से उसका बेटा व साइकिल लापता है। शाम को साधू के मोबाइल पर बात करने पर पता चला कि बेटा लछमन उसी के साथ है मगर साधू कोई संतुष्टिदायक जवाब नहीं दे पा रहा था। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया।

परेशान है परिवार

पीडित परिवार ने शनिवार को घटना की जानकारी थाना पुलिस की दी। पीडित भोले के साले जीतू की तहरीर पर थाना पुलिस ने साधू वेशधारी के विरुद्ध बच्चे को अगवा कर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुये कार्यवाही शुरू कर दी। दूसरी ओर पीडित परिवार का बुरा हाल है। मां फूला , पिता भोले, छोटी वहिन मानसी व छोटा भाई भरत सहित बूढ़ी नानी सुखदेवी लछमन की याद में रो-रोकर परेशान है। पुलिस के अनुसार लापता किशोर की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की बरामदगी के प्रयास जारी है।