महानगर के 22 मंडलों में वर्चुअल मीटिंग के साथ मनाया गया बलिदान दिवस
भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगेः भानु महाजन
Agra (Uttar Pradesh, India) भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद एवं राजनैतिक चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज भारतीय जनता पार्टी, आगरा महानगर के सभी २२ मंडलों में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। उनकी नीतियों एवं राजनैतिक सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
एक विधान-एक निशान का सपना साकार
भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रचिंतक एवं शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने देश व देशवासियों के हितों से कभी समझौता नहीं किया और उस समय की सरकार से इस्तीफ़ा देने में क्षणभर भी नहीं लगाया था। डॉ. मुखर्जीजी का देश के प्रति समर्पण भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। बंगाल, पंजाब और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए डॉ. मुखर्जी जी का तप और संघर्ष वंदनीय है। जिस एक विधान- एक निशान के संकल्प की लड़ाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने शुरू किया था, उस लड़ाई को श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ५ अगस्त २०१९ को अपने अंजाम तक पहुँचाया और धारा ३७० और उसके प्रावधानों को समाप्त कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देश में एक विधान-एक निशान के पथ को साकार किया।
विधायकों ने क्या किया
महापौर नवीन जैन, सांसद एस पी सिंह बघेल, राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान एवं सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने – अपने मंडल में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया। पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अंजुला सिंह महौर, हरद्वार दुबे, केशो मेहरा, विजयदत्त पालीवाल, प्रमोद गुप्ता, नगेंद्र प्रसाद दुबे, राम बाबू हरित, विजय शिवहरे, बबिता चौहान, के के भारद्वाज, ओम् प्रकाश सागर, मयंक लवानिया, आरके सिंह राघव, महामंत्री रश्मि सिंह, जे डी शर्मा, मनोज राघव, महानगर कार्यक्रम संयोजक राज कुमार गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, नीरज गुप्ता, महेश शर्मा, राजीव लवानिया, नवीन गौतम, मीडिया प्रभारी सुमित उपाध्याय, भरत शर्मा, विश्वदीप सिंह, विरेंद्र त्यागी, धीरज जैन, योगेश त्यागी, सुभानु गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023