railway signal battery theif

रेलवे सिग्नल के बैटरी चोरों ने RPF को जो कहानी बताई वह बड़ी मजेदार है..

Crime REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा छावनी के सिग्लन से बैटरी चोरी हो गईं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने जाल बिछाया। दो चोर पकड़ लिए। जैसा कि प्रायः होता है, एक चोर फरार हो गया। बैटरी भी बरामद कर लीं। पूछताछ में चोरों ने जो कहानी बताई, वह पढ़ने लायक है।

12 जून को चुराई थीं

बता दें कि विगत 12 जून को रेलवे सुरक्षा बल मथुरा छावनी को छावनी के सिग्नल विभाग को सूचना मिली कि मथुरा छावनी के सिग्नलों से करीब आधा दर्जन बैटरियां चोरी हो गई हैं। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मथुरा छावनी आरपीएफ पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने चोरी की बैटरी बरामद कर लीं।

दो गिरफ्तार, एक फरार

आरपीएफ ने शाहरुख पुत्र जब्बार निवासी ग्राम नगला मानसिंह थाना दरियागंज जिला कासगंज 19 वर्ष और अरमान पुत्र मुन्ना बाबू निवासी ग्राम थोक ज्ञान सोनई थाना राया जिला मथुरा 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। श्याम सुंदर उर्फ गोलू पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ग्राम थोक ज्ञान सोनई थाना राया जिला मथुरा 23 वर्ष फरार है। तीनों के विरुद्ध मु.अ.सं.01/20u/s 3RP(up)act s/vअरमान खान आदि पंजीकृत किया गया।

इसलिए की चोरी

मामले की जानकारी देते हुए मथुरा छावनी के आरपीएफ इंस्पेक्टर चेतराम मीणा ने बताया के युवक अपने दोस्तों को शादी की बियर पार्टी देना चाहता था। इसी वजह से उसने सिग्नल की बैटरियों को चुराया। मोटरसाइकिल के साथ बैटरी भी बरामद हुई है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।