Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जनसमाधान भारत संस्था के अध्यक्ष व अविभावक संगठन टीम (पापा) के संस्थापक व संरक्षक मनोज शर्मा ने धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को कार्यक्रम की भव्यता के लिये इस्तेमाल में भेजे जाने का विरोध किया है। इसे रोकने और बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भेजने वाले विद्यालयों और विद्यालय संगठनों पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में 21 दिसंबर, 2024 को एक ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा के नाम नगर मजिस्ट्रेट पदम सिंह को दिया था।
ज्ञापन में कहा था कि किसी एक धर्म-समाज के कार्यक्रम में बच्चों को भेजने से एक नई परंपरा का निर्माण हो रहा है। भविष्य मे अपने-अपने धर्म-समाज के कार्यक्रमों की भव्यता के लिये इस प्रकार की माँग हर धर्म-समाज से उठ सकती है। अविभावकों व विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए राष्ट्रीय पर्व व सरकारी आयोजनों के अलावा, इस नई परंपरा को रोकने की आवश्यकता है।
खानपान सुधार लें तो हार्ट अटैक से भी बच सकते हैं, फ्री हेल्थ चेकअप कराएं, यहां क्लिक करें
रोक के आदेश जारी न करने की स्थिति में मनोज शर्मा ने विरोध स्वरूप अपनी गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी। उसी तहत अपनी गिरफ्तारी देने थाना हरीपर्वत पहुँचे। थाना इंचार्ज ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रातः 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक कस्टडी में रखने के बाद छोड़ दिया गया।
मनोज शर्मा ने कहा है वे भविष्य में भी विद्यार्थियों, अविभावकों व जन-जन के हितों के लिये अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025