- धर्म रक्षा के लिए दो चमकौर युद्ध में बलिदान हुए, दो दीवार में जिंदा चिनवा दिए, इस दौरान ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ की गूंज होती रही, बच्चों के हाथ में थे पोस्टर
- साहिबजादे बाबा अजीत सिंह अवॉर्ड गुरुनूर कौर को, साहिबजादे बाबा जुझार सिंह अवॉर्ड साक्षी सलूजा को, साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह अवॉर्ड ईरिश निझावन और साहिबजादे बाबा फतेह सिंह अवॉर्ड हर्ष नूर सिंह को दिया गया
- पंजाबी विरासत के भव्य कार्यक्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, महंत योगेश पुरी ने कहा, किसी भी विपदा में अपने धर्म का त्याग नहीं करना
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सिखों के दशम गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादे। धर्म की रक्षा के लिए चार साहिबजादों ने शौर्यपूर्ण शहादत दी। 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर (पंजाब के रूपनगर जिले में एक नगर) के मैदान में हुए युद्ध के दौरान 22 दिसंबर, 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। 26 दिसंबर, 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद (पंजाब में फतेहगढ़ साहिब) के नवाब ने दीवार में जिंदा चिनवा दिया। साहिबजादों के शहीद होने की ख़बर सुन कर गुरु गोविंद सिंह की माता गुजरी जी ने भी प्राण त्याग दिए। चार साहिबजादों की शहादत को हजारों विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बनाकर नमन किया। एमजी रोड पर सुभाष पार्क से लेकर भगवान टॉकीज चौराहा तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ की गूंज होती रही।
पंजाबी विरासत परिवार द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों, माता गुजर कौर जी के बलिदान को याद करते हुए स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। यह श्रृंखला अप्सा, नप्सा, बोसा, समाज के स्कूल एवं डीआईओएस के सहयोग से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा भगवान टॉकीज से सुभाष पार्क तक देखी गई। जहां नजर डालो वहां छोटे-छोटे बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर उन चारों साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए दिखाई दिए। पिछले 5 वर्षों की तरह इस बार छठवीं साल भी पंजाबी विरासत द्वारा शहीदों की शहादत को याद करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहीदी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को समस्त स्कूल के बच्चों ने एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया। यह अपने आप में एक अद्भुत आयोजन था। एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से लेकर सुभाष पार्क तक स्कूल बच्चों की मानव श्रृंखला और जयकारों के उद्घोषों के बीच वातावरण जोशपूर्ण व भक्ति भाव वाला बना रहा।
स्पीड कलर लैब के बाहर बनाए गए मंच से शहादत से संबंधित एक नाटक की प्रस्तुति छोटे-छोटे बच्चों द्वारा की गई। इस दौरान चारों साहिबजादों के नाम से अवॉर्ड भी दिए गए। इसमें साहिबजादे बाबा अजीत सिंह अवॉर्ड गुरुनूर कौर को, साहिबजादे बाबा जुझार सिंह अवॉर्ड साक्षी सलूजा को, साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह अवॉर्ड ईरिश निझावन और साहिबजादे बाबा फतेह सिंह अवॉर्ड हर्ष नूर सिंह को दिया गया।
आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी को कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान पंजाबी विरासत परिवार की तरफ से संचालन करते हुए महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि गुरु साहिबान और चारों साहिबजादों की शहादत के लिए ही यह कार्यक्रम होता आ रहा है। वीर महेंद्र पाल सिंह ने देह शिवा वर मोह का गायन कर संगत में जोश भर दिया।
मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने अपने संबोधन में सभी को कहा कि आज हम यहां उन वीर सपूतों के बलिदान की याद करने आए हैं तो इतना याद रहे किसी भी विपदा में अपने धर्म का त्याग नहीं करना।
सोमनाथ धाम के योगी जहाज नाथ, डॉक्टर सिमरन उपाध्याय, अप्सा के डॉ. सुशील गुप्ता, डॉक्टर गिरधर शर्मा, राहुल राज, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम, स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह ने विचार रखे।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट, नवीन अरोरा, चरणजीत थापर, सुनील मनचंदा, नरेंद्र तनेजा, रानी सिंह, कुसुम महाजन, मन्नू महाजन, गुरमीत सिंह सेठी, कमल भाटिया, हिमांशु सचदेवा, मनु महाजन, पार्षद शरद चौहान, पार्षद रेनु गुप्ता और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा उपस्थित रहे।
- Agra News: वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले - January 18, 2025
- Agra News: छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर, सीडीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी - January 18, 2025
- Agra News: अब सुबह दस बजे से होंगे पोस्टमार्टम, सांसद चाहर ने दिए थे निर्देश - January 18, 2025