UPSSSC PET 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन – Up18 News

UPSSSC PET 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Education/job

 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 30 अगस्त ही है। इसके अलावा शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2023 तक है।

पीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदकों को हाई स्कूल/कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

बता दें कि पीएटी 2022 का रिजल्ट 25 जनवरी 2023 को जारी किया गया था, जो एक वर्ष के लिए यानी की 24 जनवरी 2024 तक मान्य रहेगा। इस अवधि के दौरान आयोग द्वारा सभी भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पीएटी 2022 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। 

आवेदन शुल्क

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर पीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।