प्रयागराज: पत्रकार एलएन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोलियां

REGIONAL

प्रयागराज। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए पत्रकार एलएन सिंह उर्फ पप्पू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक दिन पहले हुआ था विवाद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि घटना से एक दिन पहले पत्रकार एलएन सिंह का आरोपी विशाल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद विशाल ने खुल्दाबाद क्षेत्र से चाकू खरीदा और अपने साथियों के साथ मिलकर देर शाम एलएन सिंह पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।

एक आरोपी अब भी फरार, दो संदिग्ध हिरासत में

डॉ. शर्मा के मुताबिक, हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी विशाल से पुलिस रिमांड पर पूछताछ भी की जाएगी ताकि हत्या की वजह और साजिश से जुड़े सभी पहलू स्पष्ट किए जा सकें।

घटनास्थल का निरीक्षण और साक्ष्य जुटाए

अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की गई, जिसके आधार पर आरोपी विशाल की पहचान की गई। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया।

पुलिस की सख्त चेतावनी

एसीपी ने कहा कि हत्यारोपियों और पत्रकार के बीच विवाद की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

— रिपोर्ट: प्रयागराज ब्यूरो

Dr. Bhanu Pratap Singh