नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, लिंक पर क्लिक करके सुनें

INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS REGIONAL

-मानव संसाधन विकास मंत्री 27 अप्रैल को वेबिनार पर

-पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ई-पीजी पाठशाला का लिंक

-छात्रों के लिए वर्चुअल लैब का लिंक यहां देखें
New Delhi (Capital of India)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात में अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात इस लिंक पर लाइव सुन सकते हैं https://www.youtube.com/watch?v=WboVjPZbWlk

कोरोनावारस के कारण लॉकडाउन चल रहे भारत में मन की बात का खास महत्व हो गया है। हर किसी की निगाह लगी हुई है।

प्रतिदिन 1 लाख से अधिक पीपीई और एन 95 मास्क का निर्माण किया जा रहा है।

 लॉकडाउन के दौरान एनटीपीसी ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की।

 सरकार ने राज्यों से ‘डायरेक्ट मार्केटिंग’को बढ़ावा देने का अनुरोध किया; ताकि किसानों को थोक उपज बेचने की सुविधा मिल सके।

 मानव संसाधन विकास मंत्री 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे एक वेबिनार की मेजबानी करेंगे। ट्विटर पर EducationMinisterGoesLive का इस्तेमाल कर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं

 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग समर्थित फ्लाईटबेस ने ड्रोन के जरिए जमीनी स्तर की निगरानी का मंच प्रदान किया।

हैदराबाद का आईआईसीटी और एलएएक्सएआई लाइफ साइंसेज सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) का विकास और निर्माण करेगी।

लखनऊ के एनबीआरआई ने हर्बल डीकॉन्गेस्टेंट स्प्रे का विकास किया; इससे विंडपाइप और कंजेशन को साफ करने में मिलेगी मदद।


एमएचआरडी: छात्रों के लिए विशेष तौर पर डिज़ाइन, वेब-सक्षम प्रयोग के लिए वर्चुअल लैब ये है लिंक-  http://vlab.co.in