आगरा में कोरोना वायरस से एक और महिला की मौत, संक्रमितों की संख्या 371

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। आगरा में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। शानिवार को ताजनगरी में एक और महिला कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह आगरा में नौवीं मौत है। इसके अलावा शानिवार को 23 नए मरीज भी मिले हैं। आगरा में संक्रमितों की संख्या 371 पहुंच गई है।

सांस की बीमारी से हुई मौत
ताजगंज निवासी किरन बसंल 55 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। 23 अप्रैल को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। चिकित्सकों के अनुसार ​शानिवार को किरन बसंल की सांस की बीमारी से मौत हो गई। इसके साथ ही ताजनगरी में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 9 पहुंच गई। इससे पहले आगरा में 8 लोगो की मौत हो चुकी है।

23 लोग मिलें संक्रमित
शानिवार को आगरा में 23 नए मरीज भी मिले हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। शानिवार को मिले संक्रमितों से सबसे ज्यादा ताजगंज क्षेत्र के पांच लोग शामिल हैं। पीपल मंडी निवासी दूधिया भी सं​क्रमित मिला है। दूधिया मधु नगर दूध का काम है। यहां लोगो में हडकंप है। आगरा के हालत संभालने को शासन द्वारा भेजे गए प्रमुख सचिव आलोक कुमार अधिकारियों से जान​कारियां लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।