dr narendra malhotra

Rainbow Hospital में कोविड मरीजों को प्रार्थना और खुशी की डोज, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कन आगरा से कोविड मरीजों के लिए पहुंचा अन्नामृत
सेंटा क्लज बन स्टाफ ने मरीजों को गुदगुदाया, चॉकलेट देकर बढ़ाया हौसला

Agra, Uttar Pradesh, India. प्रभु श्री जगन्नाथ जी के दरबार से शुक्रवार को कोविड मरीजों के लिए अन्नामृत पहुंचाया गया। श्री जगन्नाथ जी का प्रसादम दलिया, खिचड़ी ग्रहण कर मरीजों के मन के भाव आंखों से बहने लगे। वहीं अस्पताल के स्टाफ ने सेंट क्लॉज बनकर उन्हें चॉकलेट बांटीं और गुदगुदाया। इससे मरीज काफी खुश हुए। चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्हें हौसला मिला।


श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन आगरा के फूड फॉर लाइफ इस्कॉन आगरा चैप्टर ने अपने जीवन के लिए भोजन अन्नामृत सेवा के तहत रेनबो हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए प्रसादम दलिया, खिचड़ी आदि भेजा। अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी और कोऑर्डिनेटर संजीव मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल और अशु मित्तल द्वारा प्रदान किए गए खाने के पैकेट कोविड ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने मरीजों को वितरित किए। मरीजों ने प्रसादम को खुशी-खुशी ग्रहण किया।

वरिष्ठ डायटीशियन डॉ. रेणुका डंग और उनके पति संजय डंग ने मरीजों के लिए चॉकलेट भेजीं। गुरुद्वारा गुरू का ताल के गदका विशेषज्ञ सरदार गुरनाम सिंह, रेनबो हॉस्पिटल की प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा, निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा की उपस्थिति में स्टाफ ने सेंटा क्लॉज बनकर यह चॉकलेट मरीजों को बांटीं, उन्हें गुदगुदाया और जल्द ठीक होकर घर जाने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/