तबीयत खराब होने पर गुरुवार को लिया था सैंपल
रोडवेज में दो परिचालकों मिले कोरोना संक्रमित
Mathura (Uttar Pradesh, India)। कान्हा की नगरी में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकडा दहाई में पहुंच गया है। शुक्रवार को कोरोना पीडित महिला की मौत हो गई। महिला की तबीयत खराब होने पर गुरुवार को सैंपल लिया था। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार मथुरा में फैल रहा है। इससे पहले गुरुवार को जनपद में एसडीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद प्रशासन में हडकंप की स्थिति है।
ये है हाल
सदर की बाढ़पूरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। शाम को ही उन्हें केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को एसडीएम सदर सहित 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद एसडीएम सदर को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इनकी कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें केडी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। नए कोरोना मरीजों में 10 की रिपोर्ट सरकारी और सात की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है।
रोडवेज में खलबली
दूसरी ओर रोडवेज कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हडकंप मचा है। दो परिचालकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आधा स्टाफ काम पर ही नहीं आया। 23 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29 ड्राइवरों और कंडक्टरों के कोविड-19 टेस्ट किए। उनमें से दो कंडक्टरों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। दोनों कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय के निर्देशानुसार क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया।
ड्यूटी पर जाने से किया इनकार
श्री शुक्ला ने बताया कि अनेक कर्मचारी डिपो में नहीं आए और अनेक ने आने के बाद पता चलने पर ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इसका नतीजा यह रहा है कि शाम तक मात्र 18 बसें ही मार्गों पर भेजी जा सकीं हैं। जेनर्म डिपो की 24 जून को 22 बसें विभिन्न मार्गों पर गईं थीं, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते गुरुवार को 15 बसें ही मार्गों पर भेजी गईं। निगम के डिपो का एक पॉजीटिव भदनवारा का निवासी होने के चलते इस क्षेत्र का भी अधिकांश स्टाफ गायब रहा और इस मार्ग की तीन बसें वर्कशाप में खड़ी रहीं।
- CBSE ने की अगले साल के लिए एग्जाम पैटर्न की घोषणा, किए कई बदलाव - May 30, 2023
- JEE एडवांस्ड 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 जून को होगी परीक्षा - May 29, 2023
- IDBI बैंक ने 1,036 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन - May 28, 2023
Mujhe laga agra ka bus stop hai
जय हो तुम्हारी