मथुरा में कांग्रेसियों ने आयोजित किया सलाम दिवस, शहीदों को किया नमन

NATIONAL POLITICS REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)।   लद्दाख के शहीदों को नमन करने के लिए कांग्रेसियों ने सलाम दिवस का आयोजन किया। डम्पीयर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और लद्दाख के शहीदों को नमन किया। जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष पं. उमेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के बलिदान को सर्वोच्च बताया।

चीनी सेना द्वारा हमारी जिस भूमि पर कब्जा किया गया है उसे वापस लिया जाए

पूर्व चेयरमैन पं. श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा कि लद्दाख में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू और 16 बिहार रेजीमेंट के हमारे 20 बहादुर सैनिकों की स्मृति में उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सलाम करने को सलाम दिवस मनाया गया जो संपूर्ण देश में सशस्त्र वलों के लिए हमारी एकजुटता का परिचायक है। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय रक्षा करने वाले हमारे सशस्त्र वलों का समर्थन है साथ ही साथ भाजपा सरकार से यह सवाल और मांग करना है कि चीनी सेना द्वारा हमारी जिस भूमि पर कब्जा किया गया है उसे वापस लिया जाए।

ये रहे उपस्थित

सलाम दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मुकेश धनगर, विनोद शर्मा, कीर्ति कौशिक, गिरधारी लाल पाठक, विक्रम बाल्मीकि, यतेंद्र मुकद्दम, प्रवीण ठाकुर, दीपक वर्मा, ठाकुर बिहारी लाल, प्रवीण गौड़, भंवर सिंह सिसोदिया, विपुल पाठक, प्रवीण भास्कर, महेश चौबे, ललित चौहान, सुनील उपाध्याय, अश्वनी कुमार सिंह, बॉबी गुप्ता, खलील खान, अशोक बाल्मीकि, सागर माहौर, अमित चार्ली, नाजिम खान, हरिमोहन शर्मा, सतीश सिंह, राकेश शुक्ला, योगेश यादव, राहुल चतुर्वेदी, दीपक गौतम, पन्नू चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।