Lucknow (Capital of Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश और आगरा की ताजा स्थिति जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में कुल मामले 5515 हो गए हैं। आगरा में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 837 हो गई है। आगरा में 28 मौतें हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश की स्थिति
आज के नये मामले-341
कुल मामले-5515
कुल मौतें- 138
कुल सक्रिय मामले-2173
कुल स्वस्थ -3204
आगरा की स्थिति
आज के नए मामले 6
कुल मामले 837
कुल मौतें 28
ठीक हो चुके हैं 696
स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत 83.05%
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज 110
आगरा में अब तक लिए गए नमूने 11462
पूरी तरह सील इलाके 41
Latest posts by Devesh Sharma (see all)
1 thought on “आगरा और उत्तर प्रदेश की ताजा, पढ़िए कितने मरीज और कितने मौतें”