महाराष्ट्र: CM शिंदे का आदेश, मराठा आरक्षण के लिए सर्वे के इंतजाम रखें दुरुस्त

REGIONAL

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार से शुरू होने जा रहे मराठा समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण के लिए सारे इंतज़ाम दुरुस्त रखने का आदेश दिया है.

शनिवार 23 जनवरी से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के ज़रिए शुरू हो रहे इस सर्वेक्षण के लिए सीएम शिंदे ने सरकार के सभी ढांचों को तैयार रखने और सर्वे को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सही समय पर और सटीकता से सर्वे करने का आदेश दिया है.

उन्होंने इसके लिए गांवों तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करने और हर माध्यम से लोगों को सर्वे के बारे में बताने का आदेश दिया है.

उन्होंने इस मुद्दे पर शनिवार को राज्य के सभी ज़िलों, प्रमंडलों और नगर निगमों के अधिकारियों से बात की.

और क्या कहा सीएम ने

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार राज्य सरकार मराठा समुदाय को स्थायी और क़ानून के दायरे में आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे सामाजिक भावना के साथ इस अहम काम में शामिल हों.

पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से होने जा रहे इस सर्वेक्षण का काम 23 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. बताया गया है कि आठ दिनों में लगभग 50 हज़ार कर्मचारी इस सर्वे को पूरा करेंगे.

इसमें राज्य के मराठा और गैर मराठा जातियों के लगभग ढाई करोड़ परिवारों का सर्वेक्षण किया जायेगा.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh