Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति ने क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन से मुलाकात कर आवास विकास कॉलोनी सेक्ट- 5 चौराहे का नाम भगवान परशुराम चौक घोषित कराने की मांग की। समिति के पदाधिकारियों ने अपना मांगपत्र सौंपते हुए पार्षद सुषमा जैन से नगर निगम के आगामी अधिवेशन में इस प्रस्ताव को लगाने की मांग उठाई।
विप्र समाज का होगा सम्मान
उन्हें अवगत कराया गया कि आवास विकास क्षेत्र का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरम के नाम से पहले से ही दर्ज है। ऐसे में आगरा शहर में रहने वाले लाखों ब्राह्मण समुदाय के लोगों की आगरा शहर के विकास पुरुष महापौर नवीन जैन से महत्वाकांक्षा है कि भगवान परशुराम को सम्मान देते हुए उनके नाम से सेक्ट- 5 चौराहे का नाम नगर निगम अभिलेख में दर्ज किया जाए, जिससे लाखों विप्र समाज के लोगों का सम्मान होगा और भगवान परशुराम के आदर्श से लोग परिचित हो सकेंगे ।

अष्ट धातु का विशाल फरसा स्थापित करेंगे
पार्षद सुषमा जैन में समिति पदाधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया । भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति नगर निगम में नामकरण होने के बाद इस चौराहे पर भगवान परशुराम का अष्ट धातु का विशाल फरसा प्रतीक चिन्ह के रूप में स्थापित कराने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा ,प्रस्तावक जितेंद्र भारद्वाज, महासचिव गिरजा शंकर शर्मा, सचिव मनोज शर्मा,कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025