Agra (Uttar Pradesh, India) । थाना सिकंदरा के अंतर्गत प्रख्यात ज्योतिषी आचार्य उमेश वर्मा पर हमला किया गया। घटना दोपहर की है। आचार्य उमेश वर्मा मंगलवार को दोपहर में अपनी कार नम्बर यूपी 80 एवी 7848 से तहसील से घर आ रहे थे। चर्चित चौराहा, शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ज्योतिषी बाल-बाल बचे। जब तक वे कुछ समझ पाते, हमलावर फरार हो गए।
Latest posts by Devesh Sharma (see all)