Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. तोरा पुलिस चौकी प्रभारी आकाश सिंह यादव द्वारा कलाल खेरिया निवासी कृष्ण कुमार राजपूत की बेरहमी से पिटाई व थूक चटवाने जैसे अमानवीय व्यवहार को लेकर लोधी समाज में आक्रोश है। लोधी समाज की बैठक कलाल खेरिया पर हुई। बैठक में मांग की गई कि आरोपी दरोगा को गिरफ्तार किया जाए। अगर कोई कार्रवाई न हुई तो पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ का घिराव किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार थाने चौकी पर लोगों को न्याय व सम्मान देने की बात करती है, वहीं कुछ पुलिस कर्मी अपने अमानवीय व्यवहार से मानवता को शर्मसार करने का काम करते है। प्रशासन द्वारा चौकी प्रभारी को बर्खास्त कर उस पर मुक़दमा नहीं लिखा गया तो लोधी युवा महासभा महापंचयत कर सड़क पर आंदोलन करेगी।
भाजपा जिला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत ने बताया कि इस पूरे प्रकरण से केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य व लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी को अवगत करा दिया गया है।
राष्ट्रीय सचिव प्रकाश राजपूत ने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ शातिर अपराधी की तरह सड़क मारपीट करना और उससे थूक चटवाने जैसी अमानवीय हरकत करने वाला व्यक्ति समाज के लिए ख़तरा है। ऐसे व्यक्ति को प्रशासन द्वारा तुरंत बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
प्रशासन द्वारा आगामी 24घंटे में आरोपी चौकी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो लोधी समाज कलाल खेरिया में समाज की महापंचायत कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाएगा।
प्रमुख रूप से गुलाब सिंह लोधी, राकेश लोधी, बबलू लोधी, सुनील राजपूत, पीतम सिंह लोधी, प्रकाश राजपूत, हरिओम लोधी,मु केश राजपूत, सतीश राजपूत, राहुल लोधी, मुन्ना लाल लोधी, देवेंद्र लोधी, रवि राजपूत, सुरेश राजपूत, साहब सिंह, भूपाल सिंह, रणवीर सिंह, जवाहर सिंह, अमर सिंह, लखन सिंह लोधी, कृष्णा कुमार, विष्णु राजपूत आदि उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा यूपी में 80 सीटें क्यों नहीं जीत सकी, इस घटनाक्रम से समझिए
- Agra News: हींग की मंडी में गत्ते की शीट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू - January 23, 2025
- Agra News: फर्जी दस्तावेज से बैनामे कराने वाले गिरोह के खुलासे के बाद रजिस्ट्री विभाग पर उठ रहा संदेह - January 23, 2025
- Agra News: मौसम ने फिर ली करवट, बारिश ने बढ़ाई हल्की ठंड, बादलों की धूप से आंख-मिचौली जारी - January 23, 2025