corona virus update

जिला अस्पताल के सीएमएस को Corona, पूरे जिले में हड़कम्प

HEALTH REGIONAL

कान्हा की नगरी में कोरनावायरस संक्रमितों की संख्या हुई 181

Mathura (Uttar Pradesh, India) पिछले कुछ दिनों में मथुरा में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। इसी का परिणाम है कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पर पहुंच गई है। अब जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है। बुधवार को अस्पताल के डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ डेढ़ दर्जन लोगों स्क्रीनिंग की गई है।

तबियत खराब हुई तो जांच कराई

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के सीएमएस पिछले को दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे। तबियत खराब होने पर उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है। बताया गया है सोमवार से सीएमएस अस्पताल नहीं आ रहे हैं। बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तो उनके संपर्क में आए डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ के लोगों में कोरोना को लेकर भी भय व्याप्त है।

तमाम अफसरों के संपर्क में थे

बताया गया है को रविवार को ब्लड बैंक में लगे शिविर में भी सीएमएस शामिल रहे और उनके साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अलावा कोविड-19 को लेकर जिले में हो रही बैठकों में भी अधिकारियों संग मौजूद रहे। अब जिला अस्पताल के डॉक्टर के अलावा स्टाफ के अन्य लोगों में सीएमएस के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है। बुधवार को अस्पताल के डॉक्टर, सीएमएस के चालक सहित 18 कर्मचरियों की स्क्रीनिंग की गई।