Punjab National Bank में महिलाओं के कारण लाखों की लूट, देखें वीडियो

Punjab National Bank में महिलाओं के कारण लाखों की लूट, देखें वीडियो

Crime

दो बदमाश दो मिनट में 4.80 लाख रुपये लूट ले गए

मोहाली (पंजाब)। मोहाली Mohali, Punjab के फेज-3 ए में कामा होटल के पास पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank है। इस बैंक को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों Badmash ने लूट लिया। 4.80 लाख रुपये नकद Cash लेकर गायब हो गए। लूटपाट में बदमाशों को सिर्फ दो मिनट लगे। इससे पहले 10 जून को लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक दप्पर की ब्रांच में लगा एटीएम ATM उखाड़ ले गए थे। एटीएम में करीब 16 लाख रुपये थे। माना जा रहा है कि बैंक में महिला कर्मचारियों की कारण लूट हुई है।

यूं की वारदात                                          

बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास दो नकाबपोश युवक बैंक में घुसे, जिनमें एक युवक के हाथ में चाकूनुमा हथियार व दूसरे लुटेरे के हाथ में एयर पिस्टल थी। दोनों युवकों ने पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद स्टाफ को एयर पिस्टल दिखाकर धमकाया और एक तरफ बंदी बना लिया। दूसरे युवक ने कैशियर से कैश निकलवा कर एक बैग में भरा। करीब दो मिनट में लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। डीएसपी सिटी-1 गुरशेर सिंह संधू व डीएसपी सिटी-2 कमलप्रीत सिंह पुलिस बल लेकर आ गए। शहर की नाकाबंदी कर दी। बदमाशों का पता नहीं लगा।

1 thought on “Punjab National Bank में महिलाओं के कारण लाखों की लूट, देखें वीडियो

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *