दो बदमाश दो मिनट में 4.80 लाख रुपये लूट ले गए
मोहाली (पंजाब)। मोहाली Mohali, Punjab के फेज-3 ए में कामा होटल के पास पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank है। इस बैंक को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों Badmash ने लूट लिया। 4.80 लाख रुपये नकद Cash लेकर गायब हो गए। लूटपाट में बदमाशों को सिर्फ दो मिनट लगे। इससे पहले 10 जून को लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक दप्पर की ब्रांच में लगा एटीएम ATM उखाड़ ले गए थे। एटीएम में करीब 16 लाख रुपये थे। माना जा रहा है कि बैंक में महिला कर्मचारियों की कारण लूट हुई है।
यूं की वारदात
बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास दो नकाबपोश युवक बैंक में घुसे, जिनमें एक युवक के हाथ में चाकूनुमा हथियार व दूसरे लुटेरे के हाथ में एयर पिस्टल थी। दोनों युवकों ने पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद स्टाफ को एयर पिस्टल दिखाकर धमकाया और एक तरफ बंदी बना लिया। दूसरे युवक ने कैशियर से कैश निकलवा कर एक बैग में भरा। करीब दो मिनट में लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। डीएसपी सिटी-1 गुरशेर सिंह संधू व डीएसपी सिटी-2 कमलप्रीत सिंह पुलिस बल लेकर आ गए। शहर की नाकाबंदी कर दी। बदमाशों का पता नहीं लगा।
- NEET SS 2023 की तारीखों में संशोधन, परीक्षा अब नई तारीखों पर होगी - September 19, 2023
- UPSSSC PET Exam: तिथि घोषित, सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे - September 19, 2023
- SBI में 6 हजार से अधिक पद रिक्त, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर - September 18, 2023