दो बदमाश दो मिनट में 4.80 लाख रुपये लूट ले गए
मोहाली (पंजाब)। मोहाली Mohali, Punjab के फेज-3 ए में कामा होटल के पास पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank है। इस बैंक को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों Badmash ने लूट लिया। 4.80 लाख रुपये नकद Cash लेकर गायब हो गए। लूटपाट में बदमाशों को सिर्फ दो मिनट लगे। इससे पहले 10 जून को लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक दप्पर की ब्रांच में लगा एटीएम ATM उखाड़ ले गए थे। एटीएम में करीब 16 लाख रुपये थे। माना जा रहा है कि बैंक में महिला कर्मचारियों की कारण लूट हुई है।
यूं की वारदात
बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास दो नकाबपोश युवक बैंक में घुसे, जिनमें एक युवक के हाथ में चाकूनुमा हथियार व दूसरे लुटेरे के हाथ में एयर पिस्टल थी। दोनों युवकों ने पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद स्टाफ को एयर पिस्टल दिखाकर धमकाया और एक तरफ बंदी बना लिया। दूसरे युवक ने कैशियर से कैश निकलवा कर एक बैग में भरा। करीब दो मिनट में लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। डीएसपी सिटी-1 गुरशेर सिंह संधू व डीएसपी सिटी-2 कमलप्रीत सिंह पुलिस बल लेकर आ गए। शहर की नाकाबंदी कर दी। बदमाशों का पता नहीं लगा।
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023