Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। महंत नृत्य गोपाल दास बाद उनके दो शिष्य जानकीदास और नारायण दास भी कोरोना पॉजिटिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के बाद उनके दो शिष्य जानकीदास और नारायण दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुरा में ही जांच के लिए दो शिष्यों के सैँपल लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की 48 घंटे बाद कोरोना जांच होगी।
महंत नृत्य गोपालदास के संपर्क में बडी बडी हस्तियां आई हैं
सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। फिलहाल महंत नृत्य गोपालदास का इलाज मेदांता में चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को महंत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। नृत्य गोपालदास के संपर्क में आये लोगों में इस समय बैचेनी है। उनके संपर्क में आये लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिससे उनकी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा जा सके। महंत नृत्य गोपालदास के संपर्क में बडी बडी हस्तियां आई हैं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के अवसर पर अभिषेक कराया था। इस दौरान भी लोग उनके संपर्क में आये थे।
संस्थान के सचिव सहित पांच लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन किया
बताया गया है कि महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में कोरोना पॉजिटिव थे। इस लिए उनके साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी के पंचामृत अभिषेक में साथ रहे संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और वरिष्ठ सचिव गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी सहित पांच लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन किया है।
अयोध्या से सरयू का जल लेकर मथुरा आए थे
महंत नृत्य गोपाल दास महाराज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को अयोध्या से सरयू का जल लेकर मथुरा आए थे। बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। रात में कृष्ण जन्मस्थान पर महाभिषेक आदि कार्यक्रम में वह मौजूद रहे और रात करीब 12:45 बजे वह वहां चलकर मथुरा जंक्शन के निकट स्थित सीताराम मंदिर पर पहुंचे। रात्रि में उन्होंने सीताराम मंदिर में विश्राम किया। सुबह करीब छह बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
महंत के स्वास्थ्य लाभ के लिए वृंदावन में महामृत्युंजय यज्ञ
महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए वृंदावन में महामृत्युंजय यज्ञ किया जा रहा है। ज्योतिष अनुसंधान केंद्र मोतीझील पर धर्म रक्षा संघ के पंडित लक्ष्मीनारायण मिश्र के नेतृत्व में 11 वैदिक आचार्य पंडितों द्वारा हवन ज्ञय किया गया।
- पीयूष गोयल मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव-२०२४ अवार्ड से सम्मानित - November 12, 2024
- क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म “राजू जेम्स बॉन्ड” - November 12, 2024
- जसलीन रॉयल का नया सॉन्ग “साहिबा” का टीज़र हुआ जारी - November 12, 2024