₹12,500 करोड़ का आईपीओ 25 जून, 2025 खुलेगा
मुंबई (अनिल बेदाग) : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का इक्विटी शेयरों का आईपीओ 25 जून, 2025 को खुलेगा।
एंकर इनवेस्टर के लिए बिडिंग 24 जून, 2025 को होगी, और ऑफर 27 जून, 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 20 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 20 के गुणकों में बिड कर सकते हैं। ऑफर का प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 प्रति शेयर है।
कुल ऑफर साइज ₹12,500 करोड़ का है, जिसमें ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने, भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, और अपने बिजनेस वर्टिकल्स जैसे एंटरप्राइज लेंडिंग, एसेट फाइनेंस, और कंज्यूमर फाइनेंस में लेंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा, ऑफर से जुड़े खर्चों को भी इस राशि से पूरा किया जाएगा। ऑफर फॉर सेल में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ₹10,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयर बेचेगा।
इक्विटी शेयर 19 जून, 2025 के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के जरिए ऑफर किए जाएंगे, जो रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, अहमदाबाद में फाइल किया गया है। ये शेयर बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर लिस्ट होंगे, जिसमें एन एस ई डेजिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज होगा।
-up18News
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026