उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया। जिसे नवजात बच्चे को देख लोगो के होश उड़ गए। दरअसल बच्चे के दो सिर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को लाइलाज बीमारी है। माता पिता ने काफी कोशिश की लेकिन बेटे के सिर का इलाज नहीं हुआ।
उसके माता पिता इलाज के लिए बच्चे को प्रयागराज ले आए। यहां डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन करके बच्चे के एक सिर को अलग निकालकर उसे पूरी तरह से ठीक कर दिया। ऑपरेशन के 11 दिनों के बाद बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ्य और सामान्य है।
डॉक्टर्स के अनुसार बच्चा अपनी मां के गर्भ में ही एन्सेफेलोसिल नाम की बीमारी हो गई। यह रेयरेस्ट बीमारी है जो करोड़ों में से किसी एक बच्चे को होती है। इसका ऑपरेशन बेहद जटिल होता है और पीड़ित बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फतेहपुर के खागा तहसील निवासी पवन कुमार की तीन बेटियां है। पूरा परिवार वंश आगे बढ़ाने के लिए एक बेटे की चाहत रखे था।उनकी पत्नी रचना ने पिछले महीने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटे को जन्म दिया तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न था।
जैसे ही थोड़ी देर बाद पता चला कि बच्चे के दो सिर है औऱ बच्चे को लाइलाज बीमारी है तो सबने उम्मीद खो दी। फिर किसी ने प्रय़ागराज में बच्चे के इलाज की सलाह दी। यहां तीन दिन तक बच्चे की देख रेख की और फिर दो दिसंबर को सफल ऑपरेशन किया गया।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025