लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को विवादित बयानों से बचने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद नेता विवादित बयान देने से चूक नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने एक भड़काऊ बयान दिया है, जिसकी शिकायत भाजपा ने निर्वाचन अधिकारी से की है।
दरअसल, सहारनपुर लोकसभा से तीसरी बार चुनाव चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मसूद कह रहे हैं कि अगर यह भाजपा फिर से आई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी।
वायरल वीडियो में इमरान मसूद बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं सिर्फ इतनी बात कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को जिताने हराने का नहीं है, यह चुनाव अपने आप को बचाने का है। वह आगे कहते हैं कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रख लेना। जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है।
-एजेंसी
- होली पर सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें… योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान - March 12, 2025
- गोबर पीने तक का ज्ञान दे रहे हैं नेता लोग: नेता तोड़ रहे भाषा की मर्यादा, असली मुद्दे गायब गुड़ ‘गोबर’ हुई राजनीति - March 12, 2025
- शादी के बाद भी सपनों को उड़ान देती महिलाएं: डिजिटल युग में संभव हुआ संतुलन - March 12, 2025