लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को विवादित बयानों से बचने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद नेता विवादित बयान देने से चूक नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने एक भड़काऊ बयान दिया है, जिसकी शिकायत भाजपा ने निर्वाचन अधिकारी से की है।
दरअसल, सहारनपुर लोकसभा से तीसरी बार चुनाव चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मसूद कह रहे हैं कि अगर यह भाजपा फिर से आई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी।
वायरल वीडियो में इमरान मसूद बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं सिर्फ इतनी बात कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को जिताने हराने का नहीं है, यह चुनाव अपने आप को बचाने का है। वह आगे कहते हैं कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रख लेना। जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है।
-एजेंसी
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025
- मथुरा: बलदेव क्षेत्र में बच्ची से नही हुआ था दुराचार, आधा दर्जन जांचों और रिपोर्टों से सच्चाई एकदम स्पष्ट हुई - April 24, 2025
- Agra News: नगर निगम में बसपा पार्षदों का चौथे दिन धरना समाप्त, सदन की बैठक मई में - April 24, 2025