अमेठी। अवैध खनन मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनकी महिला मित्र गुड्डा देवी घर ईडी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में गायत्री प्रसाद प्रजापति घर से लाखों रुपए गहने और नगदी बरामद हुई जबकि महिला मित्र गुड्डा देवी घर से करोड़ों रुपए बरामद हुआ. इन रुपयों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन तक लगाई गई.
बताया जा रहा है कि महिला मित्र गुड्डा देवी घर एक दीवाल में रुपए को छुपा कर रखा गया था जिन्हें ईडी की टीम ने तोड़ा इसके साथ ही कई आलमारियों को भी तोड़ा गया. देर रात करीब 10 बजे ईडी की टीम लखनऊ के लिये रवाना हो गई.
ED की दो टीमों में 12 अफसरों ने गर्लफ्रेंड के घर मारा था छापा
चार लक्जरी गाड़ियों से ईडी की दो टीम अमेठी कस्बे आवास विकास कालोनी पहुँची और गायत्री के घर में घुस गई. घर में मौजूद विधायक महाराजी प्रजापति और उनके परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते ईडी ने अपनी पूछताछ शुरू कर दी. ईडी की टीम में कुल 12 अधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी थे. करीब 7 बजे इसी टीम से आधे अधिकारी और सीआरपी के जवान अमेठी कस्बे के गंगागंज मोहल्ले में मौजूद गायत्री प्रसाद प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पहुँचे और छापेमारी शुरू कर दी.
बंद अलमारियों का ताला तोड़ने बुलाया गया मिस्त्री
गुड्डा देवी के घर बंद आलमारियों के न खुलने के बाद एक मिस्त्री को बुलवाकर तालों को तुड़वाया गया. बताया जाता है छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को घर मे एक खोखले दीवार की भी जानकारी हुई जिसके बाद उस दीवार को तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि इस दीवार में बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डिया मिली जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन को भी मंगाना पड़ा. बताया जा रहा है गुड्डा देवी के घर से करीब पांच करोड़ रुपए बरामद हुए है.
– एजेंसी
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025