जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वाला देश का पहला राज्य होगा महाराष्ट्र

NATIONAL

महाराष्ट्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने जा रही है। इसके साथ महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा जिसके पास जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन होगी।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में महाराष्ट्र भवन बनेगा, जो राज्य के पर्यटकों को सुविधा देगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार “महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने जून 2023 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक में प्रोजेक्ट की डिटेल तैयार की गई थी।

सूत्रों ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बडगाम जिले के इचगाम में 2.5 एकड़ जमीन महाराष्ट्र को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार 8.16 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।”

रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे सरकार ने दो महाराष्ट्र भवनों के लिए 77 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पहला भवन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में और दूसरा जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बनाया जाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने से पहले, राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति या संस्था यहां जमीन नहीं खरीद सकती थी। हालांकि, बाहरी लोगों को 99 साल के पट्टे पर जमीन आवंटित करने का प्रावधान अधिनियम हटाए जाने से पहले मौजूद था।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh