किसानों के भारत बंद का मिला जुला असर, दिल्ली की सीमाओं पर लगा लंबा जाम

REGIONAL

किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 16 फरवरी को देशव्यापी भारत बंद बुलाया है, जिसका देशभर में मिला-जुला आसरा देखने को मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली की सीमाओं पर जाम ही जाम नजर आ रहा है। कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारत के बंद के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें देखी गई हैं। बड़े-बड़े वाहनों समेत कार, ऑटो और बाइकें भी एकदम रेंग-रेंगकर चलती नजर आ रही हैं। आज ज्यादा से ज्यादा लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी।

पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ यूपी में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, बहुत जगहों पर मंडी खुली हुई हैं और वहीं कुछ पूरी तरह से बंद हैं। पंजाब के खन्ना में सुभाष बाजाप, लालहेड़ी मार्केट और समराला रोड मार्केट खुली है। सड़कों पर भी यातायात की रफ्तार नहीं थमी है। इस बीच किसानों ने हाईवे बंद करने की बात कही है।

पंजाब पुलिस के जवान शुक्रवार को अमृतसर में किसान यूनियनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान बंद दुकानों के बगल में एक सड़क पर गश्त करते हुए देखे गए हैं। बता दें कि भारत बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ है जो कि शाम को चार बजे तक चलेगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh