एक्‍शन में योगी: नवरात्रि के पहले दिन से प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिवेट

एक्‍शन में योगी: नवरात्रि के पहले दिन से प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिवेट

REGIONAL


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनते ही अपनी सरकार के 100 दिन के एजेंडे को लेकर एक्शन में आ गए हैं। योगी ने शुक्रवार को 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर गृह विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की और प्रदेश में एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से ही इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया गया है। छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो दस्ता तैनात रहेगा। ये दस्ता सुनिश्चित करेगा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या कोई भी दूसरी हरकत ना होने पाए। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में शाम के वक्त पुलिस टीम को फुट पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही उन्होंने 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहे ‘मिशन शक्ति’ की तैयारियों को भी वक्त से पूरा करने के निर्देश दिए।
चलता रहेगा ‘बाबा का बुलडोजर’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा और सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगा। उनकी अवैध संपत्तियों को ढहाने और जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान ये ध्यान रखा जाए कि किसी निर्दोष के खिलाफ ऐसी कार्रवाई ना हो।
टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश
सीएम योगी ने पुलिस अफसरों कहा कि थाना और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उनके खिलाफ चार्जशीट के संबंध में समीक्षा की जाए और ‘उप्र गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट’ के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम ने नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी आस्था केंद्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किये जाए।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh