लखनऊ। प्रदेश के मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। 31 दिसंबर 2025 को विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रवार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (Draft Electoral Roll) जारी की जाएगी। इस सूची के जारी होते ही नागरिक यह जांच सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं। खास बात यह है कि अब केवल एक SMS के जरिए मिनटों में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी व्यवस्था के अनुसार, जिन नागरिकों ने हाल ही में नया वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया है या जिनके पते/बूथ में बदलाव हुआ है, उन्हें ड्राफ्ट सूची में अपना नाम अवश्य जांचना चाहिए।
SMS से ऐसे करें वोटर डिटेल चेक
मतदाता अपने मोबाइल से बेहद आसान तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं—
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं
टाइप करें: ECI (स्पेस) आपका EPIC नंबर
उदाहरण: ECI XIK1345676
यह मैसेज 1950 नंबर पर भेज दें
कुछ ही क्षणों में रिप्लाई SMS के जरिए मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, पता और संबंधित मतदान केंद्र (Polling Station) की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।
ड्राफ्ट लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें
यदि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलता है या किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है, तो मतदाता तय समय-सीमा के भीतर दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन का आवेदन किया जा सकता है।
अन्य विकल्प भी उपलब्ध
NVSP पोर्टल पर EPIC नंबर डालकर जानकारी देखी जा सकती है।
Voter Helpline App के माध्यम से भी मतदाता विवरण चेक किया जा सकता है।
किसी भी प्रकार की सहायता या शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें, ताकि भविष्य में मतदान के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
- 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1950 पर SMS भेजकर मिनटों में जांचें अपना नाम - December 30, 2025
- कार्यकर्ता भाई बड़ा दिल दिखाएं… प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत मंच से गूंजा आग्रह, कार्यक्रम में मंडल महामंत्री के 50 हजार रुपये गायब - December 30, 2025
- श्री गिरिराज जी सेवा मंडल का छप्पन भोग महोत्सव नीले गगन तले सजी वैकुंठ-सी झांकी, स्वर्ण हंस रथ पर विराजे गिरिराज महाराज - December 29, 2025