Agra (Uttar Pradesh, India)। बचपन के तीन दोस्त डॉ. सुशील गुप्ता, नरेश जैन एवं श्याम बंसल को Life Saving Men कहें तो गलत नहीं होगा। तीनों दोस्त एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए वह काम कर रहे हैं, जो यूपी सरकार भी नहीं कर पा रही है। कई एयरकंडीशनर और मशीनें देने के बाद एक एक हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी (HFNC Machine ) मशीन प्रदान की है। इसका उपयोग मेडिकल कॉलेज के क्वारन्टाइन सेंटर में किया जा रहा है। यह मशीन गंभीर रोगियों की जीवन बचाने के लिए है। इसकी लागत तीन लाख से ऊपर है। मेडिकल कॉलेज की ओर से ही यह मशीन देने का आग्रह किया गया था।
क्या करती है ये मशीन
हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी चिकित्सा एक ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली है, जो 60 लीटर प्रति मिनट तक की प्रवाह दर पर 100% तक आर्द्र और गर्म ऑक्सीजन देने में सक्षम है। इस मशीन की सभी सेटिंग्स को स्वतंत्र रूप से कंट्रोल करके आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाता है, जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।
गंभीर रोगियों के लिए रामबाण
इस मशीन का प्रयोग करने से इंट्युवेशन की आवश्कता को भी कम किया जा सकता है। दवा उपचार के अलावा, ऑक्सीजन थेरेपी, कोरोनावायरस के उपचार में तथा निमोनिया के सबसे गंभीर मामलों में बहुत मददगार है। यह गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह एक सबसे उपयोगी एवं सरलतम प्रणाली है। इस मशीन में हीटेड सर्किट, टेंपरेचर प्रोव, हीटर कनेक्शन केविल, ह्यूमिडिफिकेशन चैंबर, नेजल कैनुला, फिल्टर, फ्लो मीटर आदि संयंत्र हैं, जिससे मशीन के द्वारा कार्य बहुत ही आसानी से किया जाता है।
पहली मशीन
डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि एच. एफ. एन. सी मशीन एस. एन. मेडिकल कॉलेज में यह पहली मशीन है, जिसके द्वारा अवश्य ही लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर डॉ. संजय काला (प्राचार्य, एस. एन. मेडिकल कॉलेज), डॉ. प्रशांत गुप्ता (नोडल अधिकारी कोविड- 19), डॉ .सुशील गुप्ता, नरेश जैन, श्याम बंसल, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. एस. कथनीआ, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. राजीव पूरी, डॉ. एपी सिंह, डॉ. अनामिका मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023
- Taj Press Club Election उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान, देखें तस्वीरें - November 17, 2022