Lock Down

यूपी में Lockdown को लेकर नया आदेश जारी, पढ़िए आगरा में क्या होगा

NATIONAL POLITICS REGIONAL

Lucknow (Uttar Pradesh, India)उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बारे में नया आदेश जारी किया है। यूपी सरकार ने ‘मिनी लॉकडाउन’ फार्मूला अपनाया है।

क्या है आदेश

उत्तर प्रदेश में अब हर सप्ताह वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा। यानी प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू है। दोनों दिन सभी प्रकार के कार्यालय और बाजार बंद रहेंगे। सप्ताह में पांच दिन ही दफ्तर और बाजार खोले जाएंगे। मतलब सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को बाजार खुलेंगे। आगरा की बात करें तो बाजार खुलने का दिन भी निर्धारित है। एक ओर की दुकान खुलती हैं और दूसरी ओर की दुकान बंद रहती हैं। साफ हो गया है कि बाजार सिर्फ तीन खुल पाएंगे। सोमवार को बाजार बंदी रहती है।