यूपी सहित तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

NATIONAL





नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में होने वाले उपचुनावों में मतदान की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब इन राज्यों में 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर पंजाब की तीन सीटों पर तथा केरल की एक सीट पर उपचुनाव होना था।
चुनाव आयोग का कहना है कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आरएलडी और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि का पुर्ननिर्धारण किया है। बताया गया है कि प्रकाश पर्व और तुलसी विवाह जैसे त्योहारों के चलते विभिन्न दलों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

चुनाव आयोग ने केवल मतदान की तिथि आगे बढ़ायी है। मतदान के नतीजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को ही आएंगे।

केरल की पलक्कड़ सीट पर कांग्रेस ने “कल्पती रथोत्सवम” त्यौहार की वजह से तारीख में बदलाव की मांग की थी । 13 से 15 नवंबर तक यह त्‍योहार मनाया जाना है। उधर, यूपी में BJP, BSP और RLD ने कार्तिक पूर्णिमा की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग की थी। पंजाब में कांग्रेस ने श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर और 13 नवंबर से होने वाले अखंड पाठ की वजह से तारीख में बदलाव की मांग की थी। चुनाव आयोग ने सभी की भावनाओं को समझते हुए तारीख में बदलाव का ऐलान किया है।

10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदलाव नहीं

चुनाव आयोग के आज की घोषणा में 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। यानी यहां 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर भी मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।




Dr. Bhanu Pratap Singh