marrige

न बैंड बाजा न बारात, कोरोना काल में अकेले शादी करने पहुंचा दुल्हा, पेश की अनोखी मिसाल

NATIONAL PRESS RELEASE RELIGION/ CULTURE

Himachal Pradesh, India. कोरोना महामारी के दौर में मंडी जिले के एक युवक ने अपनी बारात में कोसों दूर जाकर अकेले ही दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है। जी हां, आईआईटी गांधीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके प्राशुंल सैनी अकेले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। यहीं नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों ने भी शादी के इस समारोह को वर्चुअल माध्यम से होते हुए देखा।

कोरोना में मंडी जिले के युवक ने की वर्चुअल शादी

जी हां, शादी समारोह किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में खुशी का एक बड़ा लम्हा होता है और अमीर हो या गरीब, हर कोई अपनी शादी धूमधाम से करना चाहता है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक पढ़े-लिखे युवा ने अपनी बारात में किसी को भी शामिल नहीं किया और घर से ही हजारों मील दूर दुल्हन के साथ फेरे लिए। बताना चाहेंगे कि वैसे तो सरकार ने शादी में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे रखी है लेकिन युवक साथ में एक भी व्यक्ति को नहीं लाया।