जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वैधता पर सुनवाई जुलाई में: सुप्रीम कोर्ट

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वैधता पर सुनवाई जुलाई में: सुप्रीम कोर्ट

NATIONAL


सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की वैधता और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँटे जाने के ख़िलाफ़ दायर कई याचिकाओं पर जुलाई माह में सुनवाई करने की कोशिश करेगा.
चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुआई वाली दो जजों की पीठ ने कहा कि इन याचिकाओं पर पाँच जजों की बेंच को सुनवाई करनी थी और चूँकि अब इस पीठ के कई जज रिटायर हो गए हैं, इसलिए इसे फिर से गठित करने की ज़रूरत है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी वरिष्ठ वकील शेखर नाफ़ड़े और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिकाओं को लेकर दी, जो मामले में अगले हफ़्ते सुनवाई चाहते थे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh